कोडरमा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पिछले कुछ महीनों में ट्रक चोरी के मामले का कोडरमा पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में कोडरमा की डोमचांच पुलिस ने बिहार के नालंदा के रहने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य टुनटुन चौधरी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की गिरफ्तार टुनटुन चौधरी अपने दो सहयोगियों की मदद से कोडरमा, तिलैया और डोमचांच से 6 महीने में 5 ट्रक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.
मामले में टुनटुन चौधरी की गिरफ्तारी तब हुई जब वह एक ट्रक की रेकी करने डोमचांच पहुंचा था. डोमचांच के नीरू पहाड़ी के पास से हुए ट्रक चोरी के मामले में पूछताछ के क्रम में टुनटुन चौधरी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार और ट्रक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने ट्रक चोर टुनटुन चौधरी के पास से एक कार भी बरामद किया हैं. जो ट्रक चोरी के पैसे से खरीदी गई थी.
गौरतलब है कि यह अंतरराज्यीय चोर गिरोह कोडरमा समेत आसपास के जिलों से ट्रकों की चोरी कर उसे बिहार के अलग-अलग जिलों में बेचा करता था. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के बाकी बचे दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि 5 ट्रक की चोरी के बाद एक ट्रक को बिहार के गिरियक थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है. कहा कि पूछताछ जारी है. तकनीक टीम की मदद से चोर को पकड़ने में आसानी हुई है.