ETV Bharat / state

प्रकृतिक की गोद मे बसा है बोंगादाह वाटरफॉल, यहीं से होते हुए भगवान बुद्ध पहुंचे थे बोधगया - Jharkhand news

झारखंड में प्रकृति ने अपना भरपूर प्यार लुटाया है. अगर आप झारखंड में पिकनिक पर जाना चाहते हैं तो कोडरमा के बोंगाहाद वाटरफॉल जा सकते हैं (Koderma Bongdah Waterfall).

Koderma Bongdah Waterfall is good tourist spot in Jharkhand
Koderma Bongdah Waterfall is good tourist spot in Jharkhand
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:37 PM IST

कोडरमा: अगर आप पिकनिक मनाने के लिए नए स्पॉट की तलाश कर रहे हैं तो कोडरमा का बेंदी पंचायत से सटा बोंगादाह वाटरफॉल जा सकते हैं (Koderma Bongdah Waterfall). यहां सालों भर पहाड़ों के बीच से झरने का पानी यूं ही गिरता रहता है. जंगली क्षेत्र से होते हुए हम इस वाटरफॉल तक पहुंच सकते हैं. बेंदी पंचायत भवन से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है बोंगादाह का यह वाटरफॉल. हालांकि यहां तक पहुंचना मुश्किल जरूर है लेकिन, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बेशुमार है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां



ऐसा मानना है कि बोंगदाह के इसी रास्ते से होते हुए भगवान बुद्ध बोधगया तक गए थे और उनके पदचिन्ह अभी भी बोंगादाह में मौजूद हैं. ऐसे में पर्यटन के साथ-साथ धर्म और आस्था के लिहाज से भी यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. बोंगदाह के विकास के लिए पर्यटन विकास समिति भी बनाई गई है और स्थानीय लोगों की मदद से इस क्षेत्र को विकसित करने का प्लान भी तैयार किया गया है.

देखें वीडियो


जंगली रास्ते और दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए यहां तक पहुंचा जा सकता है. जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन भी मानते हैं कि यह पूरा क्षेत्र ही पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. कनेक्टिविटी बेहतर हो जाने से पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के भी नए मार्ग यहां प्रशस्त होंगे. उपायुक्त ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है और जल्दी ही बोंगादाह पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.



पूरे झारखंड को ही प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है और यहां पर्यटन के लिहाज से अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है सिर्फ बोंगदाह जैसे इन इलाकों को डवेलप करने की, ताकि लोग यहां तक आसानी से पहुंच सके.

कोडरमा: अगर आप पिकनिक मनाने के लिए नए स्पॉट की तलाश कर रहे हैं तो कोडरमा का बेंदी पंचायत से सटा बोंगादाह वाटरफॉल जा सकते हैं (Koderma Bongdah Waterfall). यहां सालों भर पहाड़ों के बीच से झरने का पानी यूं ही गिरता रहता है. जंगली क्षेत्र से होते हुए हम इस वाटरफॉल तक पहुंच सकते हैं. बेंदी पंचायत भवन से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है बोंगादाह का यह वाटरफॉल. हालांकि यहां तक पहुंचना मुश्किल जरूर है लेकिन, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बेशुमार है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां



ऐसा मानना है कि बोंगदाह के इसी रास्ते से होते हुए भगवान बुद्ध बोधगया तक गए थे और उनके पदचिन्ह अभी भी बोंगादाह में मौजूद हैं. ऐसे में पर्यटन के साथ-साथ धर्म और आस्था के लिहाज से भी यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. बोंगदाह के विकास के लिए पर्यटन विकास समिति भी बनाई गई है और स्थानीय लोगों की मदद से इस क्षेत्र को विकसित करने का प्लान भी तैयार किया गया है.

देखें वीडियो


जंगली रास्ते और दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए यहां तक पहुंचा जा सकता है. जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन भी मानते हैं कि यह पूरा क्षेत्र ही पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. कनेक्टिविटी बेहतर हो जाने से पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के भी नए मार्ग यहां प्रशस्त होंगे. उपायुक्त ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है और जल्दी ही बोंगादाह पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.



पूरे झारखंड को ही प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है और यहां पर्यटन के लिहाज से अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है सिर्फ बोंगदाह जैसे इन इलाकों को डवेलप करने की, ताकि लोग यहां तक आसानी से पहुंच सके.

Last Updated : Nov 30, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.