ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोले कोडरमा विधानसभा सीट से JVM प्रत्याशी रमेश हर्षधर, अगर जीता तो पत्थर उद्योग को बचाना पहली प्राथमिकता - assembly elections 2019

कोडरमा विधानसभा सीट पर जेवीएम उम्मीदवार ने ईटीवी भारत से अपने चुनावी वादों को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोडरमा के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. लोग पलायन को मजबूर हैं. रमेश हर्षधर ने बताया कि कोडरमा की जनता ने उनको जिताया, तो वो सबसे पहले बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करेंगे.

कोडरमा विधानसभा सीट से JVM प्रत्याशी रमेश हर्षधर
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:24 PM IST

कोडरमा: विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का दौर जारी है. इसी कड़ी में JVM उम्मीदवार रमेश हर्षधर ने निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नॉमिनेशन फाइल किया. रमेश हर्षधर ने कहा कि क्षेत्र के माइका और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ईटीवी भारत ने रमेश हर्षधर से उनके चुनावी मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रमेश हर्षधर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोडरमा के किसी जनप्रतिनिधि ने विकास नहीं किया. उन्होंने बताया कि कभी अभ्रक की चमक से चमकने वाले कोडरमा में सारी खदानें बंद हो चुकी हैं. पत्थर उद्योग बंदी के कागार पर जा पहुंचा है. कोडरमा के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. लोग पलायन को मजबूर हैं. रमेश हर्षधर ने बताया कि कोडरमा की जनता ने उनको जिताया, तो वो सबसे पहले बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की 3 प्रत्याशियों की अंतिम सूची

रमेश हर्षधर ने बताया कि उनके सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का जो फैसला किया है, उससे उनकी पार्टी को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की क्या स्थिति हुई, ये सबने देखा और यही वजय रही कि बाबूलाल ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. रमेश हर्षधर ने कहा कि झारखंड में जेवीएम एक सशक्त पार्टी बनकर उभरेगी और इस बार झारखंड में JVM की ही सरकार बनेगी.

कोडरमा: विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का दौर जारी है. इसी कड़ी में JVM उम्मीदवार रमेश हर्षधर ने निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नॉमिनेशन फाइल किया. रमेश हर्षधर ने कहा कि क्षेत्र के माइका और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ईटीवी भारत ने रमेश हर्षधर से उनके चुनावी मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रमेश हर्षधर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोडरमा के किसी जनप्रतिनिधि ने विकास नहीं किया. उन्होंने बताया कि कभी अभ्रक की चमक से चमकने वाले कोडरमा में सारी खदानें बंद हो चुकी हैं. पत्थर उद्योग बंदी के कागार पर जा पहुंचा है. कोडरमा के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. लोग पलायन को मजबूर हैं. रमेश हर्षधर ने बताया कि कोडरमा की जनता ने उनको जिताया, तो वो सबसे पहले बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की 3 प्रत्याशियों की अंतिम सूची

रमेश हर्षधर ने बताया कि उनके सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का जो फैसला किया है, उससे उनकी पार्टी को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की क्या स्थिति हुई, ये सबने देखा और यही वजय रही कि बाबूलाल ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. रमेश हर्षधर ने कहा कि झारखंड में जेवीएम एक सशक्त पार्टी बनकर उभरेगी और इस बार झारखंड में JVM की ही सरकार बनेगी.

Intro:कोडरमा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का दौर जारी हैं इसी कड़ी में आज JVM उम्मीदवार रमेश
हर्षधर ने निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नॉमिनेशन फ़ाइल किया ।रमेश हर्षधर ने कहा कि क्षेत्र की माईका और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करना उसका उसकी पहली प्राथमिकता होगी ।रमेश हर्षधर से खास बातचीत की हमारे ईटीवी भारत संबाददाता भोला शंकर ने ।


Body:रमेश हर्षधर ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि कोडरमा के किसी जनप्रतिनिधि ने कोडरमा का विकास नहीं किया ।उन्होंने बताया कि कभी अबरक की चमक से चमकने वाला अबरक नगरी कोडरमा में आज अबरक की सारी की सारी खदाने बंद हो चुकी हैं ,पत्थर उद्योग बंदी के कागार पर जा पहुँचा हैं ,कोडरमा के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा हैं लोग पलायन को मजबूर हैं ।रमेश हर्षधर ने बताया कि कोडरमा की जनता ने उसको जिताया तो वे सबसे पहले बिजली,पानी और शिक्षा जैसी मुलभुत सुविधा को दुरुस्त करेंगे साथ ही स्वास्थ सेवा को भी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे ।


Conclusion:रमेश हर्षधर ने बताया कि उनके सुप्रीमों बाबूलाल मरांडी ने झारखंड चुनाव में अकेले 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का जो फैसला किया हैं उससे उनकी पार्टी को काफी फायदा होगा ।उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की क्या स्थिति हुई ये सबने देखा और यही वजय रही कि बाबूलाल ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया ।रमेश हर्षधर ने कहा कि झारखंड में जेवीएम एक ससक्त पार्टी बनकर उभरेगी और आने इस बार झारखंड में JVM की ही सरकार बनेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.