ETV Bharat / state

कोडरमा के अंकित मोदी ने पीएम मोदी के सामने अपने नवीनतम तकनीक को किया प्रदर्शित, गेम चेंजर अवार्ड से किया गया सम्मानित - कोडरमा न्यूज

Ankit Modi honored with Game Changer Award. कोडरमा के अंकित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अपनी तकनीक को प्रदर्शित किया. पीएम मोदी ने उनके काम को काफी सराहा.

Koderma Ankit Modi honored with Game Changer Award by Prime Minister
Koderma Ankit Modi honored with Game Changer Award by Prime Minister
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 11:08 PM IST

कोडरमा के अंकित मोदी को मिला गेम चेंजर अवार्ड

कोडरमाः दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित द ग्लोबल पार्टनरशिप इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कोडरमा के झुमरी तिलैया निवासी अंकित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने नवीनतम तकनीक को प्रदर्शित किया है. जिसकी पीएम मोदी ने काफी तारीफ की. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अंकित को प्रतिष्ठित एआई गेम चेंजर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

अंकित मोदी ने अपने 5 बैचमेट के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित क्योर एआई तकनीक विकसित किया है. जिसके माध्यम से चंद सेकंड में टीबी के मरीज की पहचान की जा सकती है. अंकित ने बताया कि उनकी यह नवीनतम तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टेक्नोलॉजी संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों के जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ जांच की लागत कम होती है बल्कि 75 प्रतिशत से अधिक मरीज की पहचान समय रहते हो रही है.

आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी का भारत के 25 राज्यों के 300 से अधिक अस्पतालों और जांच घरों एवं 80 से अधिक देशों में टीबी रोग के उन्मूलन के लिए किया जा रहा है. उनके द्वारा विकसित इस तकनीक के रिपोर्ट को डब्लूएचओ ने भी प्रमाणित किया है. उन्होंने बताया कि यह तकनीक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी होगी, जहां आज भी कई दिनों तक लोगों को जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती है.

बता दें कि अंकित मोदी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोडरमा से ही पूरी की. उन्होंने कोडरमा के डीएवी झुमरी तिलैया से 10वीं पास की. 12 की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से की. उसके बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने रखी विकसित भारत की नींव! कहा- चार अमृत स्तंभ से बनेगी बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर खूंटी से कई योजनाओं की सौगात, अर्जुन मुंडा ने कहा- हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे

कोडरमा के अंकित मोदी को मिला गेम चेंजर अवार्ड

कोडरमाः दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित द ग्लोबल पार्टनरशिप इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कोडरमा के झुमरी तिलैया निवासी अंकित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने नवीनतम तकनीक को प्रदर्शित किया है. जिसकी पीएम मोदी ने काफी तारीफ की. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अंकित को प्रतिष्ठित एआई गेम चेंजर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

अंकित मोदी ने अपने 5 बैचमेट के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित क्योर एआई तकनीक विकसित किया है. जिसके माध्यम से चंद सेकंड में टीबी के मरीज की पहचान की जा सकती है. अंकित ने बताया कि उनकी यह नवीनतम तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टेक्नोलॉजी संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों के जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ जांच की लागत कम होती है बल्कि 75 प्रतिशत से अधिक मरीज की पहचान समय रहते हो रही है.

आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी का भारत के 25 राज्यों के 300 से अधिक अस्पतालों और जांच घरों एवं 80 से अधिक देशों में टीबी रोग के उन्मूलन के लिए किया जा रहा है. उनके द्वारा विकसित इस तकनीक के रिपोर्ट को डब्लूएचओ ने भी प्रमाणित किया है. उन्होंने बताया कि यह तकनीक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी होगी, जहां आज भी कई दिनों तक लोगों को जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती है.

बता दें कि अंकित मोदी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोडरमा से ही पूरी की. उन्होंने कोडरमा के डीएवी झुमरी तिलैया से 10वीं पास की. 12 की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से की. उसके बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने रखी विकसित भारत की नींव! कहा- चार अमृत स्तंभ से बनेगी बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर खूंटी से कई योजनाओं की सौगात, अर्जुन मुंडा ने कहा- हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे

Last Updated : Dec 18, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.