कोडरमाः पिछले साल की तरह इस साल भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर जिला प्रशासन ने रणनीति तेज कर दी है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारियों को लेकर 3 चरणों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. जैक बोर्ड के मॉडल टेस्ट पेपर के आधार पर सेंट्रलाइज क्वेश्चन पेपर प्रिंट किए जाएंगे और एक ही तारीख में सभी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गिरिडीह की जुड़वा बहनों ने कोडरमा में किया कमाल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
आपको बता दें कि पिछले साल पूरे राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोडरमा नंबर वन बना था. उसी रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उपायुक्त आदित्य रंजन ने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
इसके अलावा जिले में सभी छात्रों के मूल्यांकन को लेकर प्रोजेक्ट रेल के तहत हर शनिवार मूल्यांकन परीक्षा भी आयोजित की जाती है. कमजोर छात्रों को सुधार के लिए व्यापक निर्देश भी दिए जाते हैं. उपायुक्त अदित्य रंजन ने बताया कि पिछले साल के उपलब्धि को बनाए रखने के लिए इस साल भी प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है.
गौरतलब है कि कोडरमा के सरकारी स्कूल इन दिनों निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की बुनियादी ढांचों में भी सुधार किया जा रहा हैं. सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के साथ स्कूल की बदल रही सूरत को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इधर बेहतर करने वाले शिक्षकों को जिला प्रशासन प्रोत्साहित कर रही है, साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जा रहा है.