रांची/हैदराबादः कोडरमा लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. यहां पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एकबार फिर बाबूलाल मरांडी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अन्नपूर्णा देवी बीजेपी प्रत्याशी हैं. जबकि लेफ्ट पार्टी का दावा भी काफी मजबूत है.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र
अभ्रक की धरती कोडरमा झारखंड का प्रवेश द्वार माना जाता है. यह लोकसभा क्षेत्र कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह के कुछ भागों को मिलाकर बना है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र कोडरमा, बरकट्टा, धनवार, गांडेय, जमुआ और बगोदर आते हैं.
अब तक के सांसद
1977 रीतलाल प्रसाद वर्मा जनता पार्टी
1980 रीतलाल प्रसाद वर्मा बीजेपी
1984 तिलकधारी सिंह कांग्रेस
1989 रीतलाल प्रसाद वर्मा बीजेपी
1991 मुमताज अंसारी जनता दल
1996 रीतलाल प्रसाद वर्मा बीजेपी
1998 रीतलाल प्रसाद वर्मा बीजेपी
1999 तिलकधारी सिंह कांग्रेस
2004 बाबूलाल मरांडी बीजेपी
2006 बाबूलाल मरांडी निर्दलीय
2009 बाबूलाल मरांडी जेवीएम
2014 डॉ रवींद्र कुमार राय बीजेपी
मतदाताओं की संख्या
2014 में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 39 हजार 645 थी. जिसमें पुरूष मतदाता 8 लाख 70 हजार 3 हैं. जबकि महिला मतदाता 7 लाख 69 हजार 641 हैं. वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 थी. 2014 के चुनाव में कुल 62.51 फीसदी मतदान हुए थे.
2019 का रण
2019 के चुनाव में कोडरमा सीट काफी हॉट सीट बन गई है. यहां बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को मैदान में उतारा है. और महागठबंधन की तरफ से बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं. वहीं सीपीआई एमएल एल की ओर से राजकुमार यादव चुनाव लड़ रहे हैं.