कोडरमा: कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार ठप हो गया. जिसकी वजह से इनके सामने भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है. कोडरमा स्टेशन स्तिथ काली मंदिर की ओर से गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों के लिए दो वक्त का भोजन मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कोरोना संक्रमितों को परोसा जा रहा बासी खाना, मरीजों ने वीडियो किया वायरल
स्टेशन रोड स्तिथ काली मंदिर ट्रस्ट की ओर से गरीबों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराया जा रहा. यहां प्रतिदिन तकरीबन 150 लोगों को दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा. यहां भोजन प्राप्त करने वाले दिहाड़ी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में उनका रोजगार बिल्कुल बंद हैं और उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा. ऐसे में वे यहां भोजन प्राप्त कर खुश हैं और यहां उन्हें स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है.