कोडरमाः लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं और चुनावी तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में जेवीएम सुप्रीमो और महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने झुमरी तिलैया में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद बाबूलाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2014 में लोगों को धोखा दिया है. वैसा धोखा 2019 में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता मोदी सरकार को सबक सिखाएगी. विज्ञापनों पर हो रहे खर्चों पर किए सवाल पर कहा कि बीजेपी विज्ञापन के नाम पर पानी के तरह पैसे बहा रही है. अगर मोदी सरकार ने 5 सालों में विकास किया होता तो उसे टेलीविजन, अखबार और रेडियों में विज्ञापन की जरूरत नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: लोकसभा चुनाव की 'जंग' में उतरे दिग्गज, इन नेताओं ने किया नामांकन
बाबूलाल मरांडी ने झुमरी तिलैया में जेवीएम के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर जेवीएम, राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. गौरतलब है कि कोडरमा में बाबूलाल मरांडी अन्नपूर्णा देवी और राजकुमार यादव के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. तीनों प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. साथ ही नुक्कड़ सभा के जरिए कोडरमा की जनता को गोलबंद करने की कोशिश में लगे हैं.