कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. दोनों राज्यों की पुलिस ने कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के करौंजिया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी मुंगेर के गन फैक्ट्री में काम करते थे. वहां से ये कोडरमा आए थे और अवैध हथियार बना कर अपराधियों को सप्लाई करते थे.
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुंगेर से आई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने कोडरमा पुलिस के साथ छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने मौके से कई अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक करौंजिया गांव में झोपड़ीनुमा मकान के अंदर एक गुप्त कमरा बनाया गया था, जहां अवैध हथियार तैयार किए जाते थे.
कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग बिहार के मुंगेर में हथियार की फैक्ट्री में काम करते थे और वहां से भाग कर ये लोग चंदवारा में अवैध हथियार तैयार करते थे. इन हथियारों को अपराधियों के पास सप्लाई किया जाता था. एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति कुछ अन्य सहयोगियों के साथ हथियार तैयार कर रहे थे. इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मुंगेर पुलिस की ओर से दी गई थी. गन फैक्ट्री से बरामद सभी सामान जबंत कर चंदवारा थाना में रखा गया है.