कोडरमा: झारखंड और बिहार में अवैध शराब के सबसे बड़े माफिया में से एक संजय यादव को बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर और रजौली पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी कहां से की गई, इसे लेकर फिलहाल संशय है. बिहार पुलिस के सूत्रों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी झुमरीतिलैया नवादा बस्ती स्थित उसके आवास से की गई है. दूसरी ओर इस संबंध में कोडरमा के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि संजय यादव के गिरफ्तारी या किसी दूसरे जिले की पुलिस के कोडरमा आने की सूचना में उन्हें नहीं है. अकबरपुर थाना में संजय यादव से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान, कई भट्ठियां ध्वस्त
बिहार के अकबरपुर, गोविंदपुर समेत कई थानो में संजय यादव के खिलाफ अवैध शराब की आपूर्ति के मामले दर्ज है. विभिन्न मामलों में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान झुमरी तिलैया निवासी संजय यादव द्वारा शराब बिहार भेजे जाने की बातें सामने आयी थी. तब संजय को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. बिहार के विभिन्न थानों की पुलिस पिछले कई माह से संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए उसकी टोह में लगी थी.
बताया जाता है कि नावादा के अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार और रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर संजय यादव के गिरफ्तार किया. फिलहाल उसे अकबरपुर थाना में रखा गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. बाद में पूछताछ के लिए विभिन्न थानों की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. जानकारी के अनुसार बिहार के कई थाना क्षेत्रों में संजय यादव के खिलाफ शराब आपूर्ति के करीब 42 मामले लंबित हैं. संजय यादव खिलाफ कोडरमा के एसपी की अनुशंसा पर झारखंड सरकार ने झारखंड क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत जिलाबदर करने की कार्रवाई की थी.