कोडरमाः सरकार के द्वारा एक जुलाई से शुरू किए गए जल शक्ति अभियान का असर जिले में दिखने लगा है. जिला प्रशासन और आमलोगों के प्रयास से कोडरमा के ऐतिहासिक शिवसागर तालाब का जीर्णोद्धार किया गया.
कार्यक्रम में लगाए गए 400 पौधे
52 एकड़ में फैले इस तालाब के चारों ओर 400 पौधे लगाए जा रहे हैं. उपायुक्त रमेश घोलप इस तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के समापन के मौके पर पहुंचे और वृक्ष लगाए. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा मौजूद थे और सभी लोगों ने एक-एक पौधा लगाकर जल संचयन करने की शपथ ली. लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ खासकर शिवसागर तालाब के जीर्णोद्धार में पत्थर उद्योग संघ और आमलोगों ने सहभागिता निभाते हुए काम किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी वे जल संचयन के लिए काम करते रहेंगे.
गांव वालों के सहभागिता से मुकाम पर पहुंचा काम
मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप अभियान में आम लोगों की सहभागिता से उत्साहित नजर आए. उपायुक्त ने कहा कि जिस काम की शुरुआत जिला प्रशासन ने की थी, उसे आमलोगों ने अपनी सहभागिता से मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि जिले में जल शक्ति अभियान के तहत जो भी काम हो रहे हैं, उसमें आमलोगों की सहभागिता दिख रही है.