कोडरमा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से झुमरी तिलैया स्थित झूमर क्रिकेट मैदान इंटर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूनार्मेंट में रविवार को कोडरमा ने हजारीबाग को 24 रन से हरा दिया.
यह भी पढ़ेंःकोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने जीता खिताब, करीम सिटी को 7 विकेट से हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 40 ओवर में 132 रन बनाये. इसमें आदित्य झा ने 30 रन, पीयूष ने 21, अश्विनी ने 21 रन और मोहित ने 14 रन का योगदान दिया. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हजारीबाग की ओर से सौरव यादव और अजय कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही बल्लेबाजी करने उतरी हजारीबाग की टीम ने 30.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हजारीबाग की ओर से भारत ने 23 रन और शमी ने 17 रन का योगदान दिया. कोडरमा की टीम से अभय कुमार, आर्यन देव,आयुष कुमार ने दो-दो विकेट और मानव कुमार ने 1 विकेट लिया.
इस मैच में मैन ऑफ द मैच कोडरमा टीम के आर्यन देव रहें. इस अवसर पर जेएससीए कमिटी मेंबर योगेश कुमार सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे कल का भविष्य है. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को स्टेट कैंप में मौका मिलेगा. इस मौके पर जेएससीए ऑब्जर्वर देवेश चंद्र, अंपायर अजय पाठक और अमित हजरा, स्कोरर राजू पांडे, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह, आलोक पांडे आदि लोग उपस्थित थे.