कोडरमा: सूचना नियंत्रण कक्ष धनबाद की ओर से आरपीएफ कोडरमा पोस्ट को सूचना मिली. जिसके आधार पर आरपीएफ कोडरमा की टीम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के यदुग्राम-गुरपा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक 35 साल के व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया. बताया जाता है कि युवक ट्रेन से गिरने से घायल हुआ है.
ये है पूरी घटना
आरपीएफ कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि घटनास्थल जंगली क्षेत्र होने और सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरपा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की ओर से एक खाली वैगन मालगाड़ी के गार्ड और ड्राइवर को मेमो देकर गाड़ी को घटनास्थल पर रुकवाया गया. घायल व्यक्ति को प्रधान आरक्षी और अन्य स्टाफ की मदद से चढ़ाया गया. फिर उसे कोडरमा लाया गया. जहां आरपीएफ की ओर से पहले से बुलाए गए एंबुलेंस में कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गयाा. होश आने पर नाम पता पूछा गया तो घायल व्यक्ति ने अपना नाम सूरज राम बताया. साथ ही आपना पता जिला रोहतास बिहार बताया. जिसके बाद अखोरही गोला पंचायत के मुखिया अभय सिंह से फोन पर पता लगाकर उनके परिजन को उपरोक्त्त घटना से अवगत करवाया गया.