ETV Bharat / state

Koderma News: जिला टास्क फोर्स ने चलाया छापेमारी अभियान, अवैध चार माइका गोदामों को किया सील - Illegal Mica Godown Sealed In Koderma

पिछले दिनों खनन टास्क फोर्स की बैठक में कोडरमा में अवैध माइका गोदामों को सील करने का निर्देश दिया गया था. जिसपर खनन विभाग ने दो दिनों में विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर कुल चार अवैध माइका गोदामों को सील कर दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-July-2023/jh-kod-01-chapemari-visual-bite-jh10009_12072023185223_1207f_1689168143_873.jpg
Illegal Mica Godown Sealed In Koderma
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 11:06 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ कोडरमा जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. लगातार दो दिनों की छापेमारी के बाद जिले में अवैध चार मइका गोदामों को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही चारों स्थानों से भारी मात्रा में माइका स्क्रैप और फ्लेक्स माइका भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-Koderma News: कोडरमा में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर विभाग सख्त, जब्त ट्रैक्टरों की हो रही नीलामी

प्रकाश मोदी के दो गोदामों में प्रशासन ने की छापेमारीः खनन पदाधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में बुधवार को तिलैया-जयनगर रोड के लाराबाद के पास प्रकाश मोदी के दो गोदामों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यहां बड़े पैमाने पर माइका का अवैध कारोबार होते हुए पाया गया. हालांकि छापेमारी के वक्त कोई भी व्यक्ति गोदाम में मौजूद नहीं मिला. बहरहाल, खनन पदाधिकारी की अगुवाई में सीओ और तिलैया थाना की पुलिस टीम प्रकाश मोदी के गोदाम पहुंची और वहां रखे माइका स्क्रैप और बोरों में पैक कर रखे गए माइका फ्लैक्स को जब्त करते हुए दोनों गोदाम को सील कर दिया है. वहीं माइका गोदाम के कार्यालय में रखे कागजातों को भी टीम ने जब्त कर लिया है.

डोमचांच में दो अवैध माइका गोदामों को किया गया सीलः गौरतलब है कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिले में अवैध रूप से संचालित माइका गोदामों पर नकेल कसने को लेकर निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को भी डोमचांच में हुई छापेमारी के बाद दो गोदामों को सील किया गया था और वहां से भी भारी मात्रा में माइका स्क्रैप और माइका फ्लैक्स बरामद किया गया था. खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी माइका का अवैध कारोबार करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ कोडरमा जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. लगातार दो दिनों की छापेमारी के बाद जिले में अवैध चार मइका गोदामों को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही चारों स्थानों से भारी मात्रा में माइका स्क्रैप और फ्लेक्स माइका भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-Koderma News: कोडरमा में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर विभाग सख्त, जब्त ट्रैक्टरों की हो रही नीलामी

प्रकाश मोदी के दो गोदामों में प्रशासन ने की छापेमारीः खनन पदाधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में बुधवार को तिलैया-जयनगर रोड के लाराबाद के पास प्रकाश मोदी के दो गोदामों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यहां बड़े पैमाने पर माइका का अवैध कारोबार होते हुए पाया गया. हालांकि छापेमारी के वक्त कोई भी व्यक्ति गोदाम में मौजूद नहीं मिला. बहरहाल, खनन पदाधिकारी की अगुवाई में सीओ और तिलैया थाना की पुलिस टीम प्रकाश मोदी के गोदाम पहुंची और वहां रखे माइका स्क्रैप और बोरों में पैक कर रखे गए माइका फ्लैक्स को जब्त करते हुए दोनों गोदाम को सील कर दिया है. वहीं माइका गोदाम के कार्यालय में रखे कागजातों को भी टीम ने जब्त कर लिया है.

डोमचांच में दो अवैध माइका गोदामों को किया गया सीलः गौरतलब है कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिले में अवैध रूप से संचालित माइका गोदामों पर नकेल कसने को लेकर निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को भी डोमचांच में हुई छापेमारी के बाद दो गोदामों को सील किया गया था और वहां से भी भारी मात्रा में माइका स्क्रैप और माइका फ्लैक्स बरामद किया गया था. खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी माइका का अवैध कारोबार करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 12, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.