कोडरमा: तिलैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त (Illegal liquor smuggling from luxury car) की है. पुलिस ने कार में सवार 4 युवकों को भी मौके से शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शराब को बिहार ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना मिल गई और शराब तस्कर पुलिस के हत्थे (Illegal English liquor recovered) चढ़ गए.
इसे भी पढ़ें- शराब तस्करी का नया खेलः नॉर्थ ईस्ट की शराब हरियाणा पंजाब होते हुए पहुंच रही झारखंड-बिहार
कोडरमा एसपी कुमार गौरव (Koderma SP Kumar Gaurav) को गुप्त सूचना मिली थी कि एक यूपी नंबर होंडा सिटी कार से शराब की तस्करी (liquor smuggling in Koderma) कर बिहार भेजी जा रही है. जिसके बाद एसपी ने तुरंत मामले की जानकारी तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह को दी और पुलिस ने रांची-पटना रोड स्तिथ बाईपास पर वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने यूपी नंबर होंडा सिटी कार को पकड़ा. पुलिस ने जब कार की तलाशी लेनी शुरू की तो उसके होश उड़ गए. तस्करों ने शातिर अंदाज में कार के भीतर खाली जगहों को तहखाने का रूप दे दिया था.
शराब तस्करों ने काफी शातिराना अंदाज में कार की लाइट के अंदर, सीट के नीचे और कार में खाली स्थान को गुप्त जगह बनाकर शराब छुपा कर रखा था. पुलिस ने कार के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न ब्रांड्स की 111 शराब की बोतल बरामद की है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए शराब तस्करों से यह जानने में जुटी है कि इन शराब की बोतलों को कहां से लोड किया गया था और इन शराब की आपूर्ति कहां की जानी थी. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
शराब की अवैध तस्करी के लिए अपनाए नए हथकंडे वाले कुछ मामलेः 13 अप्रैल 2022, बिहार की राजधानी पटना में जुगाड़ से शराब तस्करी (Liquor Smuggling Patna) का मामला देखने को मिला था. इसमें घरेलू LPG सिंलेडर को मोडिफाई कर देसी शराब की तस्करी की जा रही थी. इस मामले की गुप्त सूचना पर पीरबहोर पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पीरबहोर थाना की पुलिस ने देसी शराब की खेप बरामद की. देसी शराब की खेप को सबलपुर दियारा से पटना लाया जा रहा था.
30 अप्रैल 2022, झारखंड में रामगढ़ जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 1 लाख रुपये की बिहार जा रही देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की. इसमें अपराधी मोबिल के डिब्बे में देसी शराब की बोतलों को पैक करके उसे बस के सहारे मोबिल बोलकर बिहार भेजने की तैयारी में थे. गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 डिब्बा मोबिल के बोतल में भरे देसी शराब की बोतल जब्त करने में सफलता पाई.
इसे भी पढ़ें- मोबिल के डिब्बे में अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त
13 नवंबर 2021, धनबाद कोयलांचल पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध शराब का कारोबार करने के मामले का खुलासा किया था. पुलिस ने कार से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की थी. इसी के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी झरिया इलाके से अवैध रूप से शराब लखीसराय के बिहार ले जा रहे थे.
10 सितंबर 2021, झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी के लिए तस्कर भी नई तरकीब अपनाते रहते हैं. गिरिडीह पुलिस ने जब जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब की इस तस्करी का भंडाफोड़ किया तो सभी चौंक गए. अवैध शराब से लदा एक ऑटो और उसके चालक सहित अंग्रेजी शराब की 360 बोतलें बरामद कीं. तमाम शराब की बोतलें ऑटो को मोडिफाई कर उसमें छिपाकर रखी गईं थीं. जिसके ऊपर लकड़ी का तख्ता रख दिया गया था, जिससे किसी को इसकी भनक ना लगे.
20 सितंबर 2020, रांची जिला उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी वाहनों में राजनीतिक पार्टियों का झंडा लगाकर शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया था. इस कार्रवाई तीन तस्करों को धर दबोचा गया था. यह गिरोह झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करता था. ये शराब तस्कर पार्टी के झंडा बैनर के साथ-साथ नाम या पद का बोर्ड अपनी लग्जरी गाड़ी में लगाकर शराब की तस्करी करते थे.
8 सितंबर 2020, अवैध शराब तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस ने ओरमांझी इलाके में कार्रवाई की. जहां लग्जरी कार में शराब की तस्करी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कार को पकड़ा, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा था.
3 सितंबर 2020, राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक आलीशान मकान में अवैध देसी शराब का निर्माण चल रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस की टीम ने मकान पर रेड किया. विजय साहू के तीन माले के मकान में दो फ्लोर पर केवल शराब के निर्माण का काम चल रहा था. पुलिस ने मौके से 700 लीटर अवैध शराब जब्त किया था. घर में अवैध शराब के निर्माण के बाद शराब तस्कर उसे लग्जरी कार के जरिए एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई किया करते थे. महंगी कार और उसमें कई तरह के स्टीकर लगे होने की वजह से कई मौकों पर यह कार पकड़ी नहीं जाती थी और इसी का फायदा यह शराब तस्कर उठाते थे.