कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सरोनिया गांव में विवाहिता प्रियंका देवी की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय से कोडरमा एसपी को ट्विटर के जरिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया था.
पति गिरफ्तार, अन्य की तलाश
वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए कोडरमा पुलिस ने विवाहिता के पति रोहित पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि मृतका ने मरने से पहले रिम्स में अपना फर्दबयान दर्ज कराया था और दहेज के लिए हत्या किए जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: कैदियों और बंदियों को तीन स्टेप से गुजरने के बाद मिल रही कालकोठरी
इलाज के दौरान मौत
एसपी ने कहा कि राज्य मुख्यालय से निर्देश मिला है और निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा. बता दें कि 3 जून को डोमचांच थाना क्षेत्र के सरोनिया गांव में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से जल गई थी, जिसका इलाज रांची के रिम्स में किया जा रहा था और 7 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.