ETV Bharat / state

कोडरमा में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार, जानिए कैसे होती थी ठगी - कोडरमा की खबर

कोडरमा में हनी ट्रैप मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पकड़ में आए अपराधियों के पास से 30 मोबाइल, एक कार और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

Honeytrap gang busted in Koderma
कोडरमा में हनी ट्रैप गैंग
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 2:10 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ नरेश नगर से पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक कार को भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के वक्त भी ये लोग ठगी करने में जुटे थे.

ये भी पढे़ं:- DC की फर्जी व्हाट्सएप आईडी से ठगी की कोशिश, नैंसी सहाय ने लोगों को किया सावधान

अश्लील वीडियो फोटो भेजकर ठगी: झुमरी तिलैया के नरेश नगर के बिल्डिंग में 4 फ्लैट में रहकर 12 युवक अलग-अलग कमरे में रहते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. यह गिरोह ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जो अश्लील वीडियो देखने के शौकीन हुआ करते थे. गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों का नंबर उपलब्ध कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर उन्हें आकर्षित करते थे और जो लोग इन ठगो के चंगुल में फंस जाते थे पहले तो उन्हें लड़कियों की सप्लाई करने के नाम पर ठगी की जाती थी और फिर लड़कियों के अश्लील वीडियो के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

दिल्ली मुंबई तक ठगी: अब तक इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के अलावा कोडरमा जैसे छोटे शहरों में भी कई लोगों को अपना निशाना बनाया हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्य हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं और इनमें से कुछ सदस्य जम्मू कश्मीर और गोवा से गिरोह का संचालन भी कर चुके हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और जिस वक्त पुलिस की टीम नरेश नगर के बिल्डिंग में छापेमारी करने पहुंची थी गिरोह के सभी सदस्य लोगों से ठगी करने में जुटे थे.

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ नरेश नगर से पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक कार को भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के वक्त भी ये लोग ठगी करने में जुटे थे.

ये भी पढे़ं:- DC की फर्जी व्हाट्सएप आईडी से ठगी की कोशिश, नैंसी सहाय ने लोगों को किया सावधान

अश्लील वीडियो फोटो भेजकर ठगी: झुमरी तिलैया के नरेश नगर के बिल्डिंग में 4 फ्लैट में रहकर 12 युवक अलग-अलग कमरे में रहते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. यह गिरोह ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जो अश्लील वीडियो देखने के शौकीन हुआ करते थे. गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों का नंबर उपलब्ध कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर उन्हें आकर्षित करते थे और जो लोग इन ठगो के चंगुल में फंस जाते थे पहले तो उन्हें लड़कियों की सप्लाई करने के नाम पर ठगी की जाती थी और फिर लड़कियों के अश्लील वीडियो के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

दिल्ली मुंबई तक ठगी: अब तक इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के अलावा कोडरमा जैसे छोटे शहरों में भी कई लोगों को अपना निशाना बनाया हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्य हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं और इनमें से कुछ सदस्य जम्मू कश्मीर और गोवा से गिरोह का संचालन भी कर चुके हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और जिस वक्त पुलिस की टीम नरेश नगर के बिल्डिंग में छापेमारी करने पहुंची थी गिरोह के सभी सदस्य लोगों से ठगी करने में जुटे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.