कोडरमा: जिले में रंगों के त्योहार होली का असर अभी से दिखने लगा है. लोग होली के मूड में नजर आने लगे हैं. इसी क्रम में कोडरमा के अलग-अलग इलाकों में सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में होली को लेकर सजे बाजार, इस बार मोदी मुखौटा बना आकर्षण का केंद्र
कोडरमा जिले में ब्रह्मर्षि समाज, मोदी महिला मंडल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर फगुआ गीतों का संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. महिलाएं भी होली मिलन समारोह में होली के गीतों पर जमकर झूमीं. हर उम्र की महिलाओं ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी. होली मिलन समारोह में पहुंचे लोगों ने कहा कि कोरोना काल के कारण लोग लंबे समय से परेशान थे. होली मिलन समारोह के बहाने अपने गम और दुखों को कम करने का मौका मिल रहा है.