कोडरमा: जिले में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंबाडीह शमशान घाट के पास की है. मृतक की पहचान लखन दास के रूप में की गई है, जो गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Koderma News: शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा, एक की मौत, आठ घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लखन दास मरकच्चो के डुबाडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था. जब वह शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उसे निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया और कुचल कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद वन विभाग की टीम और मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और फिलहाल वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये दिए गए हैं.
एक महीने से डेरा डाले है हाथियों का झुंड: गौरतलब है कि कोडरमा में इन दिनों गजराज का तांडव देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड मरकच्चो के बेरहवा जंगल में डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड इलाके के खेतों में लगे फसलों और मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इधर घटना के बाद वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने में लगी है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. आए दिन ग्रामीणों को हाथियों का शिकार होना पड़ रहा है.