ETV Bharat / state

Koderma News: कोडरमा में गजराज का तांडव, हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की कुचल कर की हत्या, दहशत में लोग - elephant killed man

कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार डाला. व्यक्ति एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था, तभी हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

elephants killed person in Markachho
elephants killed person in Markachho
author img

By

Published : May 5, 2023, 5:24 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंबाडीह शमशान घाट के पास की है. मृतक की पहचान लखन दास के रूप में की गई है, जो गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा, एक की मौत, आठ घायल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लखन दास मरकच्चो के डुबाडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था. जब वह शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उसे निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया और कुचल कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद वन विभाग की टीम और मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और फिलहाल वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये दिए गए हैं.

एक महीने से डेरा डाले है हाथियों का झुंड: गौरतलब है कि कोडरमा में इन दिनों गजराज का तांडव देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड मरकच्चो के बेरहवा जंगल में डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड इलाके के खेतों में लगे फसलों और मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इधर घटना के बाद वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने में लगी है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. आए दिन ग्रामीणों को हाथियों का शिकार होना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंबाडीह शमशान घाट के पास की है. मृतक की पहचान लखन दास के रूप में की गई है, जो गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा, एक की मौत, आठ घायल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लखन दास मरकच्चो के डुबाडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था. जब वह शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उसे निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया और कुचल कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद वन विभाग की टीम और मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और फिलहाल वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये दिए गए हैं.

एक महीने से डेरा डाले है हाथियों का झुंड: गौरतलब है कि कोडरमा में इन दिनों गजराज का तांडव देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड मरकच्चो के बेरहवा जंगल में डेरा जमाए हुए है. हाथियों का झुंड इलाके के खेतों में लगे फसलों और मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इधर घटना के बाद वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने में लगी है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. आए दिन ग्रामीणों को हाथियों का शिकार होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.