कोडरमा: खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा पहुंचे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले जेजे कॉलेज में उतरा, जहां से 5 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचा. बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे कोडरमा, खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत
बागीटांड़ स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोडरमा की चमक को एक बार फिर वापस लाने का प्रयास किया जाएगा और यहां अभ्रक व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार जल्द ही कानून लाएगी. उन्होंने कहा कि जब कानून बन जाएगा तो ढिबरा चुनने वाले मजदूरों को ना तो पुलिस पकड़ेगी और ना ही प्रशासन तंग करेगा.
विदेशों में झारखंडी की भी होगी अलग पहचान-सीएम: इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विदेशों में जिस तरह हम खुद को भारतीय बताते हैं, उसी तरह झारखंडी की भी अलग पहचान होगी और उसी के तहत 1932 का खतियान लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस खतियानी जोहर यात्रा के तहत झारखंडियों को एक नई पहचान मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. बीजेपी गरीबों के निवाले पर डाका डालने का काम कर रही है.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कही ये बातें: वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत सरकार के 3 सालों के कार्यकाल को बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा 1932 का खतियान लागू करने के कदम को ऐतिहासिक बताया. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि खतियान लागू होने से लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे.
गिरिडीह के लिए रवाना हुए सीएम: कोडरमा पहुंचने पर विधायक नीरा यादव ने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने भी मंच साझा किया और उन्होंने लोगों को सरकार का विजन बताया. कोडरमा के बागीटांड़ में कार्यक्रम के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने लंच किया और अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. लंच के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा के लिए बढ़ाई जा रही व्यवस्था का जायजा लिया. कोडरमा से मुख्यमंत्री का काफिला गिरिडीह के लिए रवाना हो गया है, जहां बुधवार को मुख्यमंत्री खतियान जोहर यात्रा को संबोधित करेंगे.