ETV Bharat / state

परसाबाद रेल हादसे के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम पहुंचे कोडरमा, घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- हादसे की कराई जाएगी जांच - Jharkhand news

कोडरमा के परसाबाद स्टेशन पर हुए हादसे के बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद वे अस्पताल गए जहां उन्होंने घायल और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घायल और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. GM of East Central Railway reached Koderma.

GM of East Central Railway reached Koderma
GM of East Central Railway reached Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 10:42 AM IST

परसाबाद रेल हादसे के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम पहुंचे कोडरमा

कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा के परसाबाद में हुए ट्रेन हादसे को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. शनिवार देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल कोडरमा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जीएम ने मृतक और घायल के परिजनों से सदर अस्पताल में जाकर मुलाकात की. यहां अनिल कुमार ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोडरमा के परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिरा पोल, हादसे में एक यात्री सहित दो की मौत

शनिवार को परसाबाद स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर ओवरहेड हाईटेंशन तार का पोल गिर गिया था. इस हादसे में एक यात्री और एक मजदूर की मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को मिली वे तुरंत एक्शन में आ गए. इसी क्रम में घटनास्थल का मुयायना करने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम कोडरमा स्टेशन भी पहुंचे और रेल अधिकारियों के साथ बैठक की.

जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसके लिए इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे ट्रेन चलती रहती है, ऐसे में कुछ तकनीकी खामी के कारण यह घटना हुई होगी. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीड़ित परिवारों के साथ रेल प्रशासन खड़ी है और प्रावधानों के अनुसार उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

शनिवार के दोपहर हुए इस बादसे के बाद हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर तकरीबन साढ़े चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था. कई ट्रेने अलग-अलग स्टेशनों में खड़ी थी.

परसाबाद रेल हादसे के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम पहुंचे कोडरमा

कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा के परसाबाद में हुए ट्रेन हादसे को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. शनिवार देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल कोडरमा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जीएम ने मृतक और घायल के परिजनों से सदर अस्पताल में जाकर मुलाकात की. यहां अनिल कुमार ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोडरमा के परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिरा पोल, हादसे में एक यात्री सहित दो की मौत

शनिवार को परसाबाद स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर ओवरहेड हाईटेंशन तार का पोल गिर गिया था. इस हादसे में एक यात्री और एक मजदूर की मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को मिली वे तुरंत एक्शन में आ गए. इसी क्रम में घटनास्थल का मुयायना करने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम कोडरमा स्टेशन भी पहुंचे और रेल अधिकारियों के साथ बैठक की.

जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसके लिए इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे ट्रेन चलती रहती है, ऐसे में कुछ तकनीकी खामी के कारण यह घटना हुई होगी. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीड़ित परिवारों के साथ रेल प्रशासन खड़ी है और प्रावधानों के अनुसार उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

शनिवार के दोपहर हुए इस बादसे के बाद हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर तकरीबन साढ़े चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था. कई ट्रेने अलग-अलग स्टेशनों में खड़ी थी.

Last Updated : Nov 12, 2023, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.