कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के बंद पड़े पत्थर खदान से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती दो दिनों से लापता थी. शव मिलने की सूचना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
दो दिनों से थी लापता
बंद पड़े पत्थर खदान में जमे पानी से जब शव बरामद किया गया तो उसके हाथ बंधे हुए थे. ऐसे में परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतका की मां और भाई ने बताया कि दो दिन पहले शाम में शौच के लिए बोलकर घर से निकली थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी.
ये भी पढ़ें- B-tech कर नौकरी नहीं मिली तो मांगी 20 लाख रुपए रंगदारी, गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच
दो दिनों तक परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दो दिन बाद उसका शव बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया. फिलहाल नवलशाही थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है.