कोडरमा: सावन का महीना चल रहा है और हर तरफ बाबा भोले के जयकारे लग रहे हैं. जिले के झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में कांवरियों के ठहरने और उनके खाने-पीने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कांवरियों के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
भक्ति जागरण कार्यक्रम
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए लोगों को सावन के पवित्र महीने की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पूरा महीना भक्तिमय होता है और यहां दूरदराज से आने वाले कांवरियों के लिए शिविर की व्यवस्था की गई है. जहां कांवरियों के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आएंगे देवघर, बाबाधाम में करेंगे पूजा-अर्चना
भक्ति जागरण में जमकर झूमे कांविरया
भक्ति जागरण में अलग-अलग इलाकों से पहुंचे लोग झूमते गाते नजर आए. इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों का समां बांधा और कांवरियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देवघर जाने वाले बिहार झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों के कांवरिया कोडरमा होते हुए देवघर जाते है.