कोडरमा: सतगावां प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया बासोडीह शाखा से एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे बैंक से निकाल रहे व्यक्ति के साथ 40,000 की ठगी की गई है.
बैंक में ही बनाया ठगी का शिकार
जानकारी के अनुसार, कोठियार पंचायत के नावाडीह टोला निवासी सुदामा राय प्रधानमंत्री आवास योजना का 40,000 रुपए बैंक ऑफ इंडिया से निकालने गया था और जब वह बैंक से रुपए निकालकर नोटों की गिनती कर रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति ने सुदामा राय को कहा कि उसके पास 2000 का नोट है, जिसके बदले उसे 500 का नोट चाहिए.
ऐसे की ठगी
जिसके बाद पीड़ित सुदामा राय ने उस व्यक्ति को पूरे 40,000 रुपए दे दिए और बदले में 2000 का नोट का बंडल ले लिया. जब सुदामा राय 2000 के नोट गिन रहा था तो ऊपर से तो 2000 के कुछ नोट मिले और उसके अंदर मात्र 100-100 के नोट पाए गए. सुदामा राय को मात्र 40,000 के बदले 6,000 रुपए ही ठग ने दिया. जिसके बाद सुदामा ने ठगी की सूचना तुरंत बैंक को दी और फिर बैंक ने मामले की जानकारी सतगावां पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई
पुलिस कर रही जांच
ठगी का पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की पहचान करने में जुटी है. हालांकि अभी तक ठगी को अंजाम देने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.