कोडरमा: एटीएम मशीन में धोखाधड़ी कर रुपये ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए तिलैया पुलिस ने बताया कि गांधी स्कूल रोड निवासी मनोज मोदी द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र में एटीएम से धोखाधड़ी कर रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा साइबर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
इस मामले की गंभीरता को भांपते हुए कोडरमा एसपी द्वारा कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में जो साक्ष्य प्राप्त हुए थे एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की गयी. टीम ने बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार और सोनू पासवान है. इनके पास से एटीएम स्वाइप मशीन, मास्टर एटीएम कार्ड समेत 3 एन्ड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है.
कैसे करते थे ठगीः इन अपराधियों के द्वारा एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर मशीन को खराब कर दिया जाता था. इसके बाद जब कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में रुपया निकालने जाता था तो उसका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर फंस जाता था. जिसके बाद अपराधियों के द्वारा मशीन में पहले से मौजूद एटीएम क्लोन द्वारा पासवर्ड की जानकारी ले ली जाती थी, उसके बाद ये साइबर अपराधी उससे रुपये की अवैध निकासी कर लेते थे. कोडरमा में आए दिन कहीं ना कहीं लोगों से साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की बात सामने आती रहती थी. इसमें कई लोग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते थे तो कई लोग ठगी का शिकार होने के बाद भी पुलिस के पास नहीं जा पाते थे.