कोडरमा: जिले की बाजार समिति परिसर में बीती रात आग लग जाने से वहां रखे तकरीबन चार लाख रुपए के फलों के कैरेट पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए हैं. जबकि इस घटना में फल बेचने वाले कई ठेलों को भी नुकसान पहुंचा है. आग कैसे लगी इसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि, प्लास्टिक का कैरेट होने की वजह से आग पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई
तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. फल व्यवसायियों ने किसी पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, इस घटना में एक फल व्यवसायी के कार को भी नुकसान हुआ है. फल व्यवसायी ने बताया कि घटना के वक्त बाजार समिति में फ्रूट कंपनियों के स्टाफ मौजूद थे और उन्हीं लोगों ने आग लगने की सूचना दी.