कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के महुवाटांड़ स्थित देवीपुर बिरहोर टोला में गुस्से में आकर एक बिरहोर ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार देवीपुर बिरहोर टोला के रहने वाले कैलाश बिरहोर शराब के नशे में था, इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और अपनी 35 वर्षीय पत्नी रुबिया बिरहोरीन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर नवलशाही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल बिरहोरीन महिला को इलाज के सदर अस्पताल भेजा. इधर सदर अस्पताल में महिला की गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने खौपनाक कदम उठाते हुए घर में रखे टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया.
फिलहाल इस घटना में रुबिया बिरहोरनी की स्तिथि गंभीर बताई जा रही हैं. इधर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले रुबिया के पति कैलास बिरहोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.