ETV Bharat / state

कोडरमा में हुआ रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाना लक्ष्य - jobs in jharkhand

स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से कोडरमा के झुमरी तिलैया स्तिथ श्रम कल्याण परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में कोडरमा जिले की औधोगिक कंपनियों के अलावे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने युवाओं का सेलेक्शन किया है.

Employment fair organized in Koderma
Employment fair organized in Koderma
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:17 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के श्रम कल्याण परिसर में आज दांतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में कई स्कूल कॉलेजों के अलावा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के 31 स्टाल लगाए गए हैं. इसके माध्यम से तकरीबन 1500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस रोजगार मेले में अधिकांश कंपनियों के अलावा स्कूल और कॉलेज स्थानीय है. ऐसे में यहां रोजगार पाने में युवाओं की खासी दिलचस्पी दिख रही है.

यह भी पढ़ें: धनबाद रोजगार मेले में 70 लोगों को बांटा गया नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री लेट पहुंची तो BJP विधायक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विभाग के द्वारा जिला नियोजनालय के तहत यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है. कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अभ्यर्थियों का आवेदन ले रहे हैं. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद उनका चयन भी किया जा रहा है.

12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन: रोजगार मेला में न्यूनतम अहर्ता आठवीं पास निर्धारित की गई है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक के रोजगार यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रोजगार मेला में आए युवाओं ने कहा कि अधिकांश कंपनियों के स्थानीय होने के कारण उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. इस तरह के आयोजन से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पा रहा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार के निर्देश पर यह मेला आयोजित किया गया है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के श्रम कल्याण परिसर में आज दांतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में कई स्कूल कॉलेजों के अलावा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के 31 स्टाल लगाए गए हैं. इसके माध्यम से तकरीबन 1500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस रोजगार मेले में अधिकांश कंपनियों के अलावा स्कूल और कॉलेज स्थानीय है. ऐसे में यहां रोजगार पाने में युवाओं की खासी दिलचस्पी दिख रही है.

यह भी पढ़ें: धनबाद रोजगार मेले में 70 लोगों को बांटा गया नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री लेट पहुंची तो BJP विधायक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विभाग के द्वारा जिला नियोजनालय के तहत यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है. कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अभ्यर्थियों का आवेदन ले रहे हैं. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद उनका चयन भी किया जा रहा है.

12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन: रोजगार मेला में न्यूनतम अहर्ता आठवीं पास निर्धारित की गई है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक के रोजगार यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रोजगार मेला में आए युवाओं ने कहा कि अधिकांश कंपनियों के स्थानीय होने के कारण उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. इस तरह के आयोजन से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पा रहा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार के निर्देश पर यह मेला आयोजित किया गया है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.