कोडरमा: जिले के अलग-अलग इलाके में हाथियों का आतंक जारी है. मरकच्चो और जयनगर प्रखंड के बाद कोडरमा के लोकाई में हाथियों का झुंड देखा गया था और अब सतगावां प्रखंड के बरमसिया जंगल में हाथियों का झुंड देखा गया. 8 से 9 की संख्या में हाथियों के झुंड ने सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को नष्ट कर दिया है. हाथियों ने कई बाउंड्री वाल को भी नुकसान पहुंचाया है. सोमवार देर रात बरमसिया जंगल के पास एक घर पर भी हाथियों के झुंड ने हमला बोला.
यह भी पढ़ें: झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग
फसल और सामान को किया नष्ट
ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड उनके घरों के नजदीक आ पहुंचा है, सभी लोग घर छोड़कर दूर चले गए. हाथियों ने झुंड ने घर में रखे सारे सामान को नष्ट कर दिया. ग्रामीण जब वापस लौटे तो देखा कि हाथियों ने उनका घर उजाड़ दिया है. ग्रामीण सोधन राय ने बताया कि 8-9 हाथियों के झुंड के आते देख वे लोग घर छोड़कर भाग गए थे. लौटे तो देखा कि अनाज और सारा सामान नष्ट हो गया है. हाथियों के उत्पात की वजह से ग्रामीणों में दहशत है.
बता दें कि कोडरमा जंगली क्षेत्र है और यह चारों तरफ से जंगलों से घिरा है. हाथियों का झुंड जंगल से भोजन की तलाश में ग्रामीण इलाकों की ओर रुख करते हैं. जंगलों से सटे ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को जंगल भेजने का प्रयास कर रही है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक जारी है.
कोयलांचल में भी हाथियों का तांडव
17 अक्टूबर को धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र के खटजोरी गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचाया था. रात में घर से बाहर निकली एक महिला पर हाथी ने हमला कर दिया था. हाथी ने महिला के एक हाथ को झटका देकर शरीर से अलग कर दिया. बाद में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.