कोडरमा: विधानसभा चुनाव आने से पहले ही पारा शिक्षकों की समर्थन जुटाने में सरकार जुट गई है. आज इसी क्रम में कोडरमा में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षकों के साथ जन चौपाल लगाई. कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षा मंत्री के अलावे राज्य भर के सभी जिलों से आए पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने इस जन चौपाल में हिस्सा लिया और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.
शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों के साथ किया संवाद
जन चौपाल के दौरान पारा शिक्षक और शिक्षा मंत्री एक-दूसरे के साथ सीधा संवाद भी करते नजर आए. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए पारा शिक्षकों ने चौपाल कार्यक्रम के जरिए अपनी मांगे रखी और उसे पूरा करने का शिक्षा मंत्री से आश्वासन लिया. वहीं एक-एक कर सभी पारा शिक्षकों के सवालों का शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भी जवाब दिया और पारा शिक्षकों को संतुष्ट करती नजर आई. पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा और कोडरमा पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविकांत तिवारी ने कहा कि इस तरह के जन चौपाल से उन्हें अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने में आसानी होगी और सरकार की योजनाओं से उन्हें भी रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा.
शिक्षकों के लिए सरकार ने उठाए कई ठोस कदम
पारा शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन से पारा शिक्षकों का भविष्य आने वाले समय में बेहतर बन सकता है. वहीं शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि जन चौपाल पारा शिक्षकों की मांगों और जरूरतों को समझने का एक मंच है और इसके जरिए पारा शिक्षकों के उन मांगों को सरकार मान सकती है जो नीति संगत होगा. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में पारा शिक्षकों के हित में सरकार ने पहले भी कई ठोस कदम उठाए हैं और आगे भी पारा शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य योजना तैयारी की जा रही है.