कोडरमा: नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले फलों को लेकर कोडरमा की फल मंडी भी पूरी तरह से सज गई है. कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति में देश के अलग-अलग प्रदेशों से बड़े पैमाने फल आए हैं. इस बार छठ व्रतियों के सूप और दउरा में अखंड भारत की तस्वीर भी दिखेगी.
फल कारोबारी प्रभात सिंह की मानें तो इस बार छठ को लेकर उनकी तैयारी पिछले साल की तुलना में कोरोना वायरस के कारण आधी है, लेकिन लोगों की डिमांड पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बाजार समिति में फल स्टॉक कर लिए गए हैं. वहीं फल विक्रेता राजू केशरी ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग किस्म के फल मंगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-नहाय खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, शिवगंगा में स्नान के लिए उमड़े व्रती
कोविड-19 के दौरान राज्य सरकार ने नदी, तालाब और सार्वजनिक स्थलों पर छठ पर्व मनाने की स्वीकृति दे दी है. फल खरीदारी में भी कोविड-19 के नियमों के अनुपालन को लेकर बाजार समिति प्रबंधन पूरी तरह से सजग है. बाजार समिति सचिव रवि रंजन ने बताया कि सभी फल व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि व्यपारियों के साथ ग्राहक भी सुरक्षित रहें यही उनका प्रयास रहेगा और उसके लिए जो गाइडलाइन जारी है उसका पालन किया जाएगा.