कोडरमा: जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर कवायद तेज हो गई है (Jal Jeevan Mission in koderma). इस बाबत कोडरमा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव मौजूद रहीं, जबकि इस कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्र और एसडीओ मनीष कुमार के अलावे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और राज्य समन्वयक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: लक्ष्य से दूर होता जल जीवन मिशन, आखिर कैसे मिलेगा लोगों को शुद्ध पानी
दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से सभी पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन के संकल्पों को साकार करने की योजना बताई गई. इसके तहत हर घर तक नल जल आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. विशेषज्ञों के द्वारा यह बताया गया कि इस मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों में नल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों से इस मिशन को साकार करने के साथ-साथ जल संरक्षण के तमाम उपायों पर भी विशेष जोर दिया.
विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा, तभी इस मिशन को सार्थक रूप दिया जा सकता है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने कहा कि इस मिशन के तहत जिले में 27 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है और कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 42000 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नल के माध्यम से की जा रही है.