ETV Bharat / state

कोडरमा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, डीसी ने कहा- जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान - कोडरमा में कोरोना को लेकर अभियान

कोडरमा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामले केवल 30 हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण दोबारा से न फैले इसके लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है.

corona awareness campaign in koderma
लोगों की कोरोना जांच
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:20 PM IST

कोडरमा: पिछले एक पखवाड़े से जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. दुर्गा पूजा में बाजारों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए एतिहात के तौर पर जिले के कई इलाकों में कोरोना जांच को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया, जिसमें कम संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

देखें पूरी खबर


शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच
जिले में अब तक तकरीबन एक लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें तकरीबन 3,300 लोग संक्रमित पाए गए थे. हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि इनमें से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 30 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सदर अस्पताल और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

जिले में चलाया जाएगा अभियान
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भले ही जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन जिस तरह से दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण के दोबारा फैलने की सूचना मिल रही है, वैसे में लोगों को अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों के व्यवहार परिवर्तन को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

कोडरमा: पिछले एक पखवाड़े से जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. दुर्गा पूजा में बाजारों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए एतिहात के तौर पर जिले के कई इलाकों में कोरोना जांच को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया, जिसमें कम संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

देखें पूरी खबर


शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच
जिले में अब तक तकरीबन एक लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें तकरीबन 3,300 लोग संक्रमित पाए गए थे. हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि इनमें से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 30 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सदर अस्पताल और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

जिले में चलाया जाएगा अभियान
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भले ही जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन जिस तरह से दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण के दोबारा फैलने की सूचना मिल रही है, वैसे में लोगों को अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों के व्यवहार परिवर्तन को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.