ETV Bharat / state

कोडरमा में जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू - Koderma Corona News

झारखंड में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

district-administration-takes-out-flag-march-in-koderma
फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:34 AM IST

कोडरमा: झारखंड सरकार ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए और उसके रोकथाम के लिए 22 से 29 अप्रैल तक 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' चलाने की घोषणा की है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मंगलवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसडीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: कोडरमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 मरीज, सभी को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर किया गया सम्मानित

एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने और जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और घरों में रहें, बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई रखने, सावधानी बरतने, फेस मास्क लगाने और सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करने की अपील की.


सभी प्रखंडों में निकला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया और सरकार के जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का अनुरोध किया. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जुलूस, मेले, प्रदर्शनी के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रतिबंधित रहेंगे. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 05 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित होना प्रतिबंधित किया गया है. सभी विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सभी इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ शादी विवाह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में 30 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे.

कोडरमा: झारखंड सरकार ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए और उसके रोकथाम के लिए 22 से 29 अप्रैल तक 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' चलाने की घोषणा की है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मंगलवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसडीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: कोडरमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 मरीज, सभी को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर किया गया सम्मानित

एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने और जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और घरों में रहें, बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई रखने, सावधानी बरतने, फेस मास्क लगाने और सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करने की अपील की.


सभी प्रखंडों में निकला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया और सरकार के जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का अनुरोध किया. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जुलूस, मेले, प्रदर्शनी के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रतिबंधित रहेंगे. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 05 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित होना प्रतिबंधित किया गया है. सभी विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सभी इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ शादी विवाह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में 30 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.