ETV Bharat / state

कोडरमा में भाजपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग हुई तेज, पार्टी के नेताओं ने ही लगाये आरोप

कोडरमा में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह और सुधीर यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी से इस्तीफे की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के ऊपर धोखाधड़ी और फर्जी कागजात बनाकर पैसे उठा लेने का गंभीर आरोप लगा है.

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:41 AM IST

Koderma BJP District President
कोडरमा भाजपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग हुई तेज

कोडरमा: भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह और सुधीर यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी से इस्तीफे की मांग की है. गौरतलब है कि भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के ऊपर धोखाधड़ी और फर्जी कागजात बनाकर पैसे उठा लेने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप की जांच के लिए उपायुक्त ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है.

भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष पर इस तरह का आरोप लगना गंभीर मामला है और इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. साथ ही आम जनता में पार्टी के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मूल्यों पर आधारित राजनीति की जाती है. इसका उदाहरण भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा हैं. जिनके ऊपर 1996 में हवाला का आरोप लगा था उस वक्त आडवाणी जी ने अपने पद और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही यशवंत सिन्हा ने भी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

भाजपा नेताओं ने कहा था कि जब तक जिला अध्यक्ष आरोप मुक्त नहीं हो जाते तब तक उन्हें जिला अध्यक्ष रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए जिला अध्यक्ष से भी आशा है कि पार्टी की नैतिक मूल्यों और मर्यादा का पालन करते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दें.

कोडरमा: भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह और सुधीर यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी से इस्तीफे की मांग की है. गौरतलब है कि भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के ऊपर धोखाधड़ी और फर्जी कागजात बनाकर पैसे उठा लेने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप की जांच के लिए उपायुक्त ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है.

भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष पर इस तरह का आरोप लगना गंभीर मामला है और इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. साथ ही आम जनता में पार्टी के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मूल्यों पर आधारित राजनीति की जाती है. इसका उदाहरण भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा हैं. जिनके ऊपर 1996 में हवाला का आरोप लगा था उस वक्त आडवाणी जी ने अपने पद और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही यशवंत सिन्हा ने भी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

भाजपा नेताओं ने कहा था कि जब तक जिला अध्यक्ष आरोप मुक्त नहीं हो जाते तब तक उन्हें जिला अध्यक्ष रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए जिला अध्यक्ष से भी आशा है कि पार्टी की नैतिक मूल्यों और मर्यादा का पालन करते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.