कोडरमा: जिले के सतगावां में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल राजा कुमार की इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत को लेकर राजधनवार के पूर्व विधायक और माले नेता राजकुमार यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है. इसके साथ ही राजा कुमार की मौत और उसके बाद सतगावां प्रखंड में हुई आगजनी की घटना को लेकर सीआईडी जांच की मांग की है.
जिले में सड़क दुर्घटना भागीरथ विश्वकर्मा के इकलौते पुत्र राजा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे और समय पर न तो सतगावां के सरकारी अस्पताल में इलाज मिल सका और न ही निजी क्लीनिक में, जिसके कारण राजा कुमार की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था और इस आंदोलन में आगजनी की घटना में लाखों रुपए की परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ था. इस मामले में 50 नामजद लोग समेत 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- ई-मेल से मिली धमकी पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा- नहीं पड़ता फर्क करते रहेंगे काम
मामले में माले नेता राजकुमार यादव ने कहा की वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ राजा कुमार की मौत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सीआईडी जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग करते है.