कोडरमा: जिले में एकतरफा प्रेम में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पति पर जानलेवा हमला किया है. पूरा मामला कोडरमा के सतगवां प्रखंड के माधोपुर का है, जहां बिहार के नवादा से आए गौतम विश्वकर्मा ने पहले तो अपनी प्रेमिका के पति लालमणि विश्वकर्मा के अपहरण का प्रयास किया और जब अपहरण में नाकाम होने लगा तो प्रेमिका के पति के पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में लालमणि विश्वकर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. लालमणि विश्वकर्मा ने घायल होने के बाद किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. बाद में पुलिस ने समय रहते अपहरण के लिए आए गौतम विश्वकर्मा और गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर गौतम विश्वकर्मा और उसकी प्रेमिका रिश्ते में दूर के देवर-भाभी भी हैं.
यह भी पढ़ेंः धनबाद के टुंडी में नक्सलियों की पोस्टरबाजी, 16वीं वर्षगांठ मनाने की कही बात
पकड़े जाने के बाद आरोपी गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि गलती से उत्तेजना में अपने प्रेम संबंधों को सफल बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया जिसका उसे पछतावा भी है. उसने बताया कि लालमणि की पत्नी और उसके बीच पिछले 6-7 महीनों से प्रेम संबंध है और अक्सर फोन पर बातें भी हुआ करती थी, और वह उससे शादी करना चाहता है. इधर लालमणि की पत्नी का कहना है कि उसके और गौतम की बात होती थी लेकिन देवर-भाभी के रूप में लेकिन उसके मन क्या छुपा था उसे मालूम नही चला.
इधर अपहरण के लिए प्रयुक्त किए गए वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और वाहन से चाकू, हथौड़े, रस्सी समेत अपहरण में प्रयुक्त किये जाने वाले कई समान भी मिला है. इस मामले में गौतम विश्वकर्मा और चालक निशु आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है .