कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी से 31 जनवरी से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन प्रसाद का शव शनिवार को कोडरमा के डंगरा पहाड़ के पीछे जंगल से बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है. घटनास्थल से रिटायर्ड शिक्षक का मोबाइल, कपड़े, शिक्षक का चश्मा भी बरामद किया गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक का शव जहां से बरामद किया गया, वह इलाका घने जंगलों में है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं जैसे ही सेवानिवृत्त शिक्षक के शव बरामदगी की सूचना लोगों को मिली बड़ी संख्या लोग में घटनास्थल पर पहुंच गए.
परिजनों ने कोडरमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थीः आपको बता दें कि 31 जनवरी को रिटायर्ड शिक्षक के लापता होने के बाद कोडरमा थाना में शिक्षक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षक का कुछ पता नहीं चल रहा था. जिसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शिक्षक को तलाश करना शुरू कर दी. शिक्षक की गुमशुदगी को लेकर जगह-जगह पंप्लेट भी चिपकाया गया था.
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई और चाराडीह के अलावे बरही थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शिक्षक के देखे जाने की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन आज जंगल से उनका शव बरामद किया गया. परिजनों के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. इस कारण उन्होंने किसी तरह की आशंका भी नहीं जतायी है. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रिटायर शिक्षक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.