ETV Bharat / state

Dead Body Recovered In Koderma: 31 जनवरी से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक का शव जंगल से बरामद, तहकीकात में जुटी कोडरमा पुलिस

कोडरमा के डंगरा पहाड़ के पास पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन प्रसाद के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-February-2023/jh-kod-01-shaw-bramad-visual-bite-jh10009_11022023161251_1102f_1676112171_252.jpg
Dead Body Of Retired Teacher Recovered From Forest
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:48 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी से 31 जनवरी से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन प्रसाद का शव शनिवार को कोडरमा के डंगरा पहाड़ के पीछे जंगल से बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है. घटनास्थल से रिटायर्ड शिक्षक का मोबाइल, कपड़े, शिक्षक का चश्मा भी बरामद किया गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक का शव जहां से बरामद किया गया, वह इलाका घने जंगलों में है.

ये भी पढे़ं-Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं जैसे ही सेवानिवृत्त शिक्षक के शव बरामदगी की सूचना लोगों को मिली बड़ी संख्या लोग में घटनास्थल पर पहुंच गए.

परिजनों ने कोडरमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थीः आपको बता दें कि 31 जनवरी को रिटायर्ड शिक्षक के लापता होने के बाद कोडरमा थाना में शिक्षक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षक का कुछ पता नहीं चल रहा था. जिसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शिक्षक को तलाश करना शुरू कर दी. शिक्षक की गुमशुदगी को लेकर जगह-जगह पंप्लेट भी चिपकाया गया था.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई और चाराडीह के अलावे बरही थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शिक्षक के देखे जाने की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन आज जंगल से उनका शव बरामद किया गया. परिजनों के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. इस कारण उन्होंने किसी तरह की आशंका भी नहीं जतायी है. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रिटायर शिक्षक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी से 31 जनवरी से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन प्रसाद का शव शनिवार को कोडरमा के डंगरा पहाड़ के पीछे जंगल से बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है. घटनास्थल से रिटायर्ड शिक्षक का मोबाइल, कपड़े, शिक्षक का चश्मा भी बरामद किया गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक का शव जहां से बरामद किया गया, वह इलाका घने जंगलों में है.

ये भी पढे़ं-Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं जैसे ही सेवानिवृत्त शिक्षक के शव बरामदगी की सूचना लोगों को मिली बड़ी संख्या लोग में घटनास्थल पर पहुंच गए.

परिजनों ने कोडरमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थीः आपको बता दें कि 31 जनवरी को रिटायर्ड शिक्षक के लापता होने के बाद कोडरमा थाना में शिक्षक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षक का कुछ पता नहीं चल रहा था. जिसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शिक्षक को तलाश करना शुरू कर दी. शिक्षक की गुमशुदगी को लेकर जगह-जगह पंप्लेट भी चिपकाया गया था.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई और चाराडीह के अलावे बरही थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शिक्षक के देखे जाने की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन आज जंगल से उनका शव बरामद किया गया. परिजनों के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. इस कारण उन्होंने किसी तरह की आशंका भी नहीं जतायी है. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रिटायर शिक्षक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Last Updated : Feb 11, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.