ETV Bharat / state

4 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, आरोपी गिरफ्तार - तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो से लापता शुभम कुमार का शव, उसके घर के पास के कुएं से ही बरामद हुआ. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फैकने की आशंका जताई थी. वहीं, इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

dead Body of missing youth recovered from well accused arrested in Koderma
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:31 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो से पिछले 4 दिनों से लापता शुभम कुमार का शव उसके घर के पास के कुएं से ही बरामद हुआ. शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने कुएं में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

मृतक के शव पर चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार शुभम की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंका गया है. वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शुभम का शव कुएं मेंं मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी देखें- आदिवासी संस्कृति को बचाने की कोशिश, यहां परोसा जाता है पारंपरिक लजीज व्यंजन

4 मार्च से शुभम लापता था. इस बाबत तिलैया थाना में उसके परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. हालांकि शव बरामद होने के बाद अब पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में सभी आरोपियों ने हत्या किए जाने की बात भी स्वीकार कर ली है.

आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया

पुलिस के अनुसार लव अफेयर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी को गया जिले के बेला से गिरफ्तार कर कोडरमा लाया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.

सारे आरोपी नाबालिग

थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक ही लड़की से शुभम कुमार पांडे और एक आरोपी प्यार करता था. वहीं, इस घटना में सारे आरोपी नाबालिग है. शनिवार देर रात मृतक के घर के पास से ही उसका शव कुएं से बरामद किया गया था. आरोपों के मुताबिक 4 मार्च को ही उसकी हत्या की गई थी और उसका शव कुएं में फेंका गया था.

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो से पिछले 4 दिनों से लापता शुभम कुमार का शव उसके घर के पास के कुएं से ही बरामद हुआ. शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने कुएं में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

मृतक के शव पर चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार शुभम की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंका गया है. वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शुभम का शव कुएं मेंं मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी देखें- आदिवासी संस्कृति को बचाने की कोशिश, यहां परोसा जाता है पारंपरिक लजीज व्यंजन

4 मार्च से शुभम लापता था. इस बाबत तिलैया थाना में उसके परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. हालांकि शव बरामद होने के बाद अब पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में सभी आरोपियों ने हत्या किए जाने की बात भी स्वीकार कर ली है.

आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया

पुलिस के अनुसार लव अफेयर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी को गया जिले के बेला से गिरफ्तार कर कोडरमा लाया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.

सारे आरोपी नाबालिग

थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक ही लड़की से शुभम कुमार पांडे और एक आरोपी प्यार करता था. वहीं, इस घटना में सारे आरोपी नाबालिग है. शनिवार देर रात मृतक के घर के पास से ही उसका शव कुएं से बरामद किया गया था. आरोपों के मुताबिक 4 मार्च को ही उसकी हत्या की गई थी और उसका शव कुएं में फेंका गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.