कोडरमाः जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत पोकडांडा गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के विनीत यादव के रूप में की गई है जिसकी उम्र 32 वर्ष है. ग्रमीणों ने बताया कि वह पेशे से मजदूर था.
ग्रमीणों से घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की. जांच के दौरान पाया गया कि शव के गले में रस्सी बंधे होने के निशान हैं. जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची में जेवर कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
बता दें कि, शव को पोकडंडा के खेल मैदान के पास मंडप के नजदीक से बरामद किया गया है. मृतक के पिता भवानी यादव भी राजमिस्त्री का काम किया करते हैं. मृतक के दो बच्चे भी हैं.