कोडरमा: जिले के पुराना जनसंपर्क कार्यालय के पीछे जंगली क्षेत्र से एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला. मृतक का नाम राजाराम है जो मजदूरी का काम करता था.
पत्नी के साथ करता था मारपीट
युवक का शव सोमवार को कोडरमा के जंगल से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और नशे की लत में वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था, लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक वह गायब हो गया और सोमवार को उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.
ये भी पढ़ें-लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.