ETV Bharat / state

कोडरमा: डीसी ने आईसीयू और वेंटिलेटर वाले अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - corona virus

कोडरमा में कोविड-19 बीमारी के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर वाले अस्पताल का उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी एम तमिल वानन ने निरीक्षण किया. वहीं, अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया.

DC inspects ICU and ventilator hospital in koderma
डीसी ने आईसीयू और वेंटिलेटर वाले अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 2:12 PM IST

कोडरमा: जिले में कोविड-19 बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यापक तैयारी की जा रही है. जहां होली फैमिली अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.

डीसी ने आईसीयू और वेंटिलेटर वाले अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं, अब वेंटीलेटर और आईसीयू की सुविधा वाले एक निजी अस्पताल को भी जिला प्रशासन की ओर से अधिगृहत किया गया है. साथ ही झुमरी तिलैया के जयप्रकाश अस्पताल को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है और यहां भी जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी एम तमिल वानन ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव आएंगे, उन्हें होली फैमिली और जयप्रकाश अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. वहीं, निजी चिकित्सकों के अलावा सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इन दोनों कोविड-19 अस्पताल में इलाज करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील

उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल जयप्रकाश अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता है. वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 से निपटने के लिए किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो इसे लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से दोनों कोविड-19 के पास अस्थायी पुलिस पिकेट भी बनाया गया है. जहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं. एसपी एम तमिल वानन ने बताया कि छुट्टी और ट्रेनिंग के लिए पुलिस जवानों को वापस बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव और उनके इलाज करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा कोडरमा पुलिस के हवाले हैं.

कोडरमा: जिले में कोविड-19 बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यापक तैयारी की जा रही है. जहां होली फैमिली अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.

डीसी ने आईसीयू और वेंटिलेटर वाले अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं, अब वेंटीलेटर और आईसीयू की सुविधा वाले एक निजी अस्पताल को भी जिला प्रशासन की ओर से अधिगृहत किया गया है. साथ ही झुमरी तिलैया के जयप्रकाश अस्पताल को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है और यहां भी जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी एम तमिल वानन ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव आएंगे, उन्हें होली फैमिली और जयप्रकाश अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. वहीं, निजी चिकित्सकों के अलावा सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इन दोनों कोविड-19 अस्पताल में इलाज करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील

उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल जयप्रकाश अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता है. वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 से निपटने के लिए किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो इसे लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से दोनों कोविड-19 के पास अस्थायी पुलिस पिकेट भी बनाया गया है. जहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं. एसपी एम तमिल वानन ने बताया कि छुट्टी और ट्रेनिंग के लिए पुलिस जवानों को वापस बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव और उनके इलाज करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा कोडरमा पुलिस के हवाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.