कोडरमा: जिले में अब घरों से निकलने वाले कचरे से कंपोस्ट खाद, पेवर ब्लॉक और सीमेंट तैयार किया जाएगा. इसे लेकर जिले के चंद्रोडीह में 52 मीट्रिक टन की क्षमता वाले सॉलिड वेस्ट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. अगले एक महीने में इस प्लांट से ट्रायल की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इसी को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने सॉलिड वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- नगर परिषदकर्मियों ने सिखाया घरेलू कचरे से कैसे बनाएं किचन गार्डन, कंपोस्ट खाद बनाना भी सिखाया
प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन कचरे का उठाव
निरीक्षण के दौरान डीसी ने वहां लग रही मशीनों का अवलोकन किया और कचरे से बनाने वाले कंपोस्ट खाद, पेवर ब्लॉक और सीमेंट आदि प्रक्रिया की जानकारी ली. कोडरमा नगर पंचायत और झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र से प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन कचरे का उठाव डोर टू डोर स्टेप के माध्यम से किया जा रहा है. घरों से उठाव किए गए कचरे को इस प्लांट तक लाया जाएगा. प्लांट में लगी मशीनों के जरिए कचरे से कंपोस्ट खाद और पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद बचे आईडीएफ का इस्तेमाल पवार प्लांट और सीमेंट की फैक्ट्री में किया जाएगा.
डीसी रमेश घोलप ने बताया कि सॉलिड वेस्ट का यह प्लांट आने वाले दिनों में बहुत उपयोगी साबित होगा. अगले एक महीने में इस प्लांट में कचरे से तैयार होने वाले उत्पादों का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा.