कोडरमा: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 से सक्रमित मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में कोविड बेड आरक्षित करते हुए मरीजों का समुचित उपचार किया जाना है. उक्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की गई.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए DC ने जारी किया आदेश, उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
5 से 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को निर्देश दिया कि सभी अस्पताल में 5 से 10 बेड की आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को 4 सदस्यीय टीम बनाते हुए अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और प्रवेश द्वार का जायजा लेते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने की व्यवस्था उचित है या नहीं, रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये.
डीसी ने दिए निर्देश
सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि अस्पताल में ज्यादा भीड़-भाड़ न रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो. सोशल डिस्टेसिंग के लिए अस्पतालों में मार्किंग करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने अस्पतालों में सेनेटाइज और मास्क की उचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए. अस्पताल में हेल्थ चेकअप के लिए आ रहे मरीजों को मास्क पहने रहे, सुनिश्चित करेंगे.