कोडरमा: शीतलहरी और कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ते जा रही है. लगातार तापमान में गिरावट होने के कारण कोडरमा में भी हाड़ कपाने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आदिम जनजाति समुदाय, गरीब-असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
कोडरमा में ठंड का असर कम होता नहीं दिख रहा है. लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप के अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिपिन बिहारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त और जिला जज ने बिरहोर जनजातियों को कंबल बांटते हुए उनसे मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. कोडरमा के अलग-अलग प्रखंडों में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा आदिम जनजाति के बिरहोर समुदाय निवास करते हैं.
इसे भी पढ़ें- IIT आईएसएम के स्टूडेंट्स की पहल, पैड स्टूडेंट बनकर पीरियड को लेकर चला रहे जागरूकता अभियान
जिले में कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कई जगहों पर लगातार कंबल का वितरण करा रहे हैं. भयंकर ठंड के कारण इन बिरहोर जनजाति के लोगों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संयुक्त प्रयास शुरू किया है. इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिपिन बिहारी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और न्यायिक पदाधिकारी अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत इन बिरहोर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. वहीं उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि फिलहाल इन बिरहोर समुदाय को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे गए हैं और कल से इन इलाकों में कैंप लगाकर छूटे हुए लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.