ETV Bharat / state

कोडरमा में चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने पुलिस को कुचला, एक गिरफ्तार - Koderma news

कोडरमा में चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने पुलिस को बाइक से कुचल दिया है. इस घटना में Nawalshahi Police Station के एएसई गंभीर रूप से घायल हो गए है. हालांकि, पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Criminals running away from Koderma crushed the police
कोडरमा में चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने पुलिस को कुचला
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:12 PM IST

कोडरमा: नवलशाही थाना (Nawalshahi Police Station) क्षेत्र के थाना भवन के पास खड़ी ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर मोटरसाइकिल सवार अपराधी भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही बाइक चढ़ा दिया. इस घटना में नवलशाही थाने के एएसआई उमेश यादव (ASI Umesh Yadav) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एएसआई का दाहिना पांव टूट गया है. हालांकि, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, दो अपराधी फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में नकली पुलिस बनकर की 66 हजार की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार अपराधी का नाम देव कुमार साव है, जो मरकच्चो थाना (Markacho Police Station) क्षेत्र के पिपराडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से बाइक और चोरी की बैट्री बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन चोर कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई से एक ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर नवलशाही की ओर भाग रहा था. इसी दौरान रात्रि गश्ती कर रही पुलिस की नजर अपराधियों पर पड़ी तो पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख तीनों बैट्री चोर बाइक को तेज गति से भगाने लगे, तभी गश्ती दल में मौजूद एसआई अशोक कुमार ने इसकी सूचना थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को दी और बैरिकेडिंग कर चोरों को पकड़ने को कहा.

एसआई की सूचना पर एएसआई उमेश यादव ने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरिकेडिंग लगा चेकिंग शुरू कर दिया. बैरिकेडिंग के पास बाइक सवार अपराधी पहुंचे तो बैरिकेडिंग के बगल से भगाने की कोशिश की. इसी दौरान एएसआई को कुचल दिया. हालांकि, बाइक सवार अपराधी भी गिर गया. इस घटना में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसका लाभ उठाते हुए दो अपराधी भाग निकले. लेकिन एक अपराधी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

कोडरमा: नवलशाही थाना (Nawalshahi Police Station) क्षेत्र के थाना भवन के पास खड़ी ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर मोटरसाइकिल सवार अपराधी भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही बाइक चढ़ा दिया. इस घटना में नवलशाही थाने के एएसआई उमेश यादव (ASI Umesh Yadav) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एएसआई का दाहिना पांव टूट गया है. हालांकि, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, दो अपराधी फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में नकली पुलिस बनकर की 66 हजार की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार अपराधी का नाम देव कुमार साव है, जो मरकच्चो थाना (Markacho Police Station) क्षेत्र के पिपराडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से बाइक और चोरी की बैट्री बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन चोर कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई से एक ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर नवलशाही की ओर भाग रहा था. इसी दौरान रात्रि गश्ती कर रही पुलिस की नजर अपराधियों पर पड़ी तो पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख तीनों बैट्री चोर बाइक को तेज गति से भगाने लगे, तभी गश्ती दल में मौजूद एसआई अशोक कुमार ने इसकी सूचना थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को दी और बैरिकेडिंग कर चोरों को पकड़ने को कहा.

एसआई की सूचना पर एएसआई उमेश यादव ने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरिकेडिंग लगा चेकिंग शुरू कर दिया. बैरिकेडिंग के पास बाइक सवार अपराधी पहुंचे तो बैरिकेडिंग के बगल से भगाने की कोशिश की. इसी दौरान एएसआई को कुचल दिया. हालांकि, बाइक सवार अपराधी भी गिर गया. इस घटना में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसका लाभ उठाते हुए दो अपराधी भाग निकले. लेकिन एक अपराधी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.