कोडरमा: अवैध खनन के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोमचांच थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ स्थित धजवा जंगल में छापेमारी कर अवैध माइका खनन में लगे जेसीबी और दो शक्तिमान ट्रक को जब्त किया है. साथ ही अवैध माइका खनन के आरोप में तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, 9 अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः दरअसल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच स्तिथ बेलाटांड़ के धजवा जंगल में अवैध रूप से माइका का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया और बेलाटांड़ के धजवा जंगल में छापेमारी की. इस दौरान अवैध माइका खनन में लगे जेसीबी और दो शक्तिमान ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि अवैध माइका खनन में लगे खनन माफिया जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
कोडरमा एसपी ने खनन माफियाओं को चेतायाः मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि कोडरमा पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने अवैध खनन में लगे खनन माफियाओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे सुधर जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछः गौरतलब है कि कोडरमा के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से माइका का खनन किया जा रहा है. इसको लेकर कोडरमा पुलिस अभियान चला रही है. ऐसे में पुलिस गिरफ्तार लोगों से यह जानने में जुटी है कि जंगल में और कहां-कहां अवैध खनन किया जा रहा है और अवैध खनन में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. फिलहाल पुलिस अवैध खनन में लगे खनन माफियाओं की पहचान में जुटी है.