कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में दो बच्चों के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के परिजनों से करीब 70 हजार रुपए फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने महज चार से पांच घंटे में ही पुलिस ने जाल बिछा कर बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें: Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, शुक्रवार को भादोडीह के दो बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो, उनके परिजन बच्चों को आसपास खोजने लगे. अंत में वे थक हार कर बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही लापता बच्चों के परिजनों के मोबाइल पर बच्चों को रिहा किए जाने के एवज में 70 हजार रुपए फिरौती की मांग की गई.
बच्चों के अपहरण की बात सामने आने पर बच्चों के परिजन तिलैया थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पुलिस ने जाल बिछाया और पैसे देने के बहाने अपहरणकर्ताओं को एक खास स्थान पर बुलाया गया. जहां से तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई. बाद में एक और अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोच लिया और दोनों अपहृत बच्चों को रिहा कराया गया.
थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टि: तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चों को 5 घंटे तक तिलैया थाना क्षेत्र के एक आइसक्रीम फैक्ट्री में कैद करके रखा गया था. पांच घंटे में पुलिस ने दोनों बच्चों को मुक्त करते हुए इस मामले में संलिप्त चारों अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया है.