कोडरमा: महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रिया सिंह ने कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित डीएवी स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रिया सिंह का पुत्र आरुष कुमार डीएवी स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ता है. शनिवार को स्कूल में स्पोर्ट्स पीरियड के दौरान किसी बच्चे ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. बच्चे के घायल होने के बाद उसे अपने पिता के साथ घर भेजने में हुई देरी को लेकर प्रिया सिंह ने तिलैया थाने में डीएवी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: प्रिंसिपल पर लगे छेड़खानी के आरोप सही, रांची से आई टीम ने की जांच
स्कूल में बच्चे की पिटाई को लेकर प्रिया सिंह ने आरोप लगाया कि स्कूल में उनका बच्चा घायल होने के बावजूद उसका प्राथमिक इलाज भी नहीं किया गया. इस बात की सूचना मिलने के बाद जब उसके पति बच्चे को लेने स्कूल पहुंचे तो बच्चे को स्कूल से छुट्टी देने में भी देरी की गई. कागजी कार्रवाई की देरी के बाद बच्चे को स्कूल से छुट्टी दी गयी. जिस कारण बच्चे का इलाज और मरहम पट्टी कराने काफी देरी हुई.
इलाज में हुई देरी के लिए स्कूल प्रबंधन पर महिला जिलाध्यक्ष प्रिया सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक की मौजूदगी में उनके बच्चे को दूसरे बच्चे ने पत्थर मारकर घायल कर दिया. लेकिन कार्रवाई के जगह स्कूल प्रबंधन नियम कायदे में उनके घायल बच्चे को उलझाए रखा. इधर मामला थाना पहुंचने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पत्थर मारने वाले बच्चे को निलंबित कर दिया है.
इसको लेकर स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मौसमी मलिक ने प्रिया सिंह के आरोपों को निराधार बताया है. प्रिंसिपल ने कहा कि घायल होने के बाद स्कूल में बच्चे का प्राथमिक इलाज भी किया गया और इस बात की सूचना उसके परिजनों को भी दिया गया. उन्होंने बच्चे की चोट को मामूली बताया और कहा कि जिस वक्त बच्चे के पिता स्कूल पहुंचे थे, उस वक्त क्लास चलने के कारण बच्चे को छुट्टी देने में देरी हुई. बहरहाल बच्चे के स्कूल में घायल होने का मामला अब थाना पहुंच चुका है और पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.