कोडरमा: मंगलवार को सीपीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और अंचल कार्यालय का घेराव किया. सीपीआई ने सीओ और बीडीओ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. सीपीआई का आरोप है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लूट मची है और इसमें दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
सीपीआई के जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में कई योजनाओं का संचालन सिर्फ कागजों पर हो रहा है. जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं में काम के एवज में अधिकारी और कर्मचारी कमीशन मांगते हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 4 मई से 21 मई तक होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, तैयारियां युद्धस्तर पर
जिला परिषद सदस्य और सीपीआई नेता महादेव राम ने कहा कि मनरेगा में मशीन से काम हो रहा है और मजदूरों का हक मारा जा रहा है. अगर अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं लाएंगे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.